बहुत खूबसूरत है यह ज़िंदगानी ,
एक बार गले इसे लगाकर तो देखो।
जिस सोच से जीने का नया नजरिया मिले,
उस सोच को कभी आज़मा कर तो देखो।
एक बार गले इसे लगाकर तो देखो।
जिस सोच से जीने का नया नजरिया मिले,
उस सोच को कभी आज़मा कर तो देखो।
ज़िन्दगी का हर रिश्ता ,
इस जीवन की माला का इक फूल है,
प्यार से हर फूल को सींचकर ,
माला को सुन्दर बना कर तो देखो।
इस जीवन की माला का इक फूल है,
प्यार से हर फूल को सींचकर ,
माला को सुन्दर बना कर तो देखो।
हर इंसान तुम्हारे जीवन में,
एक मक़सद से आता है,
उस इंसान की ख़ुशी को एक बार,
जीवन का मक़सद बना कर तो देखो।
एक मक़सद से आता है,
उस इंसान की ख़ुशी को एक बार,
जीवन का मक़सद बना कर तो देखो।
जिस माँ के आँचल में पलकर,
तुम्हें प्यारा जीवनसाथी मिला है।
उस आँचल का शुक्रिया कर के,
उस आँचल को अपना बना कर तो देखो।
तुम्हें प्यारा जीवनसाथी मिला है।
उस आँचल का शुक्रिया कर के,
उस आँचल को अपना बना कर तो देखो।
जिन लाखों मुश्किलों को सहकर,
उसने तुम्हें अनमोल साथी दिया है;
अपनी एक सच्ची मुस्कान लुटाकर ,
उसके चेहरे पर मुस्कान सजा कर तो देखो।
उसने तुम्हें अनमोल साथी दिया है;
अपनी एक सच्ची मुस्कान लुटाकर ,
उसके चेहरे पर मुस्कान सजा कर तो देखो।
सब बेड़ियां कड़वाहट की खुल जाएंगी,
ख़ुशनुमा जिंदगी लगने लग जायेगी।
एक बार उस माँ के प्यार से,
अपना प्यार मिला के तो देखो।
ख़ुशनुमा जिंदगी लगने लग जायेगी।
एक बार उस माँ के प्यार से,
अपना प्यार मिला के तो देखो।